inner_banner

कोदरिया पुल की स्थिती नाजुक, बड़ा अनहोनी होने का अंदेशा

  • पताही-शिवहर पथ पर बने पुल की स्थिती बेहद ही नाजुक
  • पुल का आखिरी छोर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है

News24 Bite

July 30, 2020 2:58 pm

मोतिहारी. बाढ़ के कारण पूर्वी चंपारण बुरी तरह प्रभावित है। वही पताही प्रखंड क्षेत्र के पताही-शिवहर पथ पर बने पुल की स्थिती बेहद ही नाजुक हो गई है। पुल पर बने सड़क पर अनगिनत बड़े बड़े गड्‌ढे हो गये हैं। पुल में लगे सरिया तक बाहर आ गई है।

इतना ही नहीं पुल का आखिरी छोर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसकी वजह से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। लेकिन पुल जैसे संवेदनशील हिस्से की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पुल पर बने गड्ढों में पानी भरने से उसकी गहराई का पता नहीं चल पाता और दुर्घटनाएं होती रहती है। खासकर रात के वक्त पुल पर समस्या और भी बढ़ जाती है। अंधेरा होने की वजह से वाहन चालकों को ये गड्‌ढे नजर नहीं आते और लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। खस्ताहाल सड़क की वजह से कोदरिया के पुल पर रोजाना बाइक सवारों के अनियंत्रित होने व गिरने की खबर मिल रही है।

ग्रामीणों के अनुसार विभागीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है। मगर पदाधिकारियों के तरफ से कोई तबज्जो नहीं दिया जा रहा है। संतोष राउत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s