inner_banner

France से भारत के लिये उड़ान भरा राफेल विमान, 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पहुंचेगा

News24 Bite

July 27, 2020 7:44 am

Rafale Fighter Jets. जल्द ही भारतीय वायुसेना की ताकत में बढ़ोतरी होने वाली है। चीन की अब खैर नहीं, ड्रैगन की दबंगई रोकने के लिए भारत LAC (Line of Actual Control) पर तैनात करने वाला है दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन राफेल (Rafale)।

दरअसल, आज फ्रांस के मैरीनाट एयरबेस से 5 राफेल फाइटर प्लेन भारत के लिए रवाना हो चुका है। जोकि 7 हजार किमी की दूरी तय करके बुधवार यानी 29 जुलाई की सुबह भारत के अंबाला एयरबेस पर पहुंचेगा।

बता दे, इन पांचों फाइटर प्लेन को सात भारतीय पायलट उड़ाकर अंबाला एयरबेस ला रहे हैं।

यूएई में फ्यूल भरा जाएगा

जानकारी के मुताबिक, फ्रांस से भारत आते समय पांचों फाइटर प्लेन को 28 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल डाफरा एयरबेस पर उतारा जाएगा। जहाँ पर राफेल विमानों की चेकिंग और फ्यूल भरने का काम किया जायेगा। उसके बाद पांचों राफेल विमान सीधे भारत के लिए उड़ान भरेंगे जोकि 29 जुलाई की सुबह अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे।

भारत और फ्रांस के बिच 36 राफेल विमान की डील

गौरतलब है कि भारत और फ्रांस के बिच हुई डील में भारत फ़्रांस से 36 राफेल विमान खरीदेगा। जिसमें से आज पांच विमानों की डिलीवरी की जा रही है।

लद्दाख में होगा तैनात

बता दे, चीन के साथ LAC (Line of Actual Control) तनाव को देखते हुए राफेल फाइटर प्लेन को लद्दाख में तैनात करने की उम्मीद है। कोरोना महामारी के कारण राफेल विमानों की डिलीवरी लेट हुई है। दिसंबर 2021 में इसके आखिरी बैच के मिलने की उम्मीद है।

राफेल को और पावरफुल बनाया जा रहा

जानकारी के मुताबिक, राफेल फाइटर प्लेन को और ज्यादा पावरफुल बनाया जा रहा है। राफेल 3 तरह की मिसाइलों से लैस होगा। इसमें हवा से हवा में मार करने वाल वाली स्कैल्प मिसाइल और हैमर मिसाइलें लगी हैं। ये राफेल को अन्य विमानों से खतरनाक बनाती हैं।

ad-s
ad-s