inner_banner

Tejaswi Yadav शहीद रमेश रंजन के परिजनों से मिले, शहीद परिवार को आर्थिक मदद भी दिया

News24 Bite

February 10, 2020 8:37 pm

पटना / बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष Tejaswi Yadav सोमवार को श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए बिहार के लाल भोजपुर के वीर जवान अमर शहीद रमेश रंजन के पैतृक गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने अमर शहीद रमेश रंजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया उसके उपरांत शहीद के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।

Tejaswi शहीद रमेश को श्रद्धांजलि देते हुए

तेजस्वी ने कहा शहीद रमेश रंजन ने देश के लिए एक बड़ी कुर्बानी देने का काम किया है। उनके शोकाकुल परिवार की हम हर तरह से मदद करेंगे। एवं उनकी पार्टी की तरफ़ से शहीद रमेश रंजन के परिवार को आर्थिक मदद भी की गयी।

शहीद परिवार को आर्थिक मदद देते हुए

तेजस्वी ने कहा बिहार सरकार की तरफ शहीद रमेश रंजन के परिवार को उचित सम्मान मिलना चाहिए था, लेकिन इन्हें अभी तक नहीं मिला। सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनके परिवार से मिलने तक नहीं आया, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। तेस्जवी शहीद की पत्नी, माता एवं पिता तीनो से मिले उनसे बात किया तथा उन्हें ढांढस भी दिया। तेजस्वी जैसे ही शहीद के गावं पहुंचे वहा हजारो की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई, तेजस्वी ने गावं वालो के सामने कहा की शहीद के नाम पर एक गेट का निर्माण, एक स्टेडियम का निर्माण और सड़क बने इस मांग को हम सब विधानसभा में सरकार के समक्ष रखेंगे।

शहीद रमेश के गावं वालो से मिलते हुए

आपको बता दे जम्मू-कश्मीर के परिमपोरा में बुधवार (5 फरवरी ) को आतंकियों के साथ हुयी मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के जवान रमेश रंजन शहीद हो गए थे, मुठभेड़ की घटना बुधवार की साम परिमपोरा इलाके में हुई थी, जब बाइक पर सवार तीन आतंकियों ने मोबाइल चेक प्वाइंट पर तैनात सीआरपीएफ जवानो पर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार जवाबी कार्यवाही में 30 साल के रमेश रंजन को गोली लगी, लेकिन शहीद होने से पहले बिहार के लाल ने तीनो आतंकवदियों को मार गिराया।

ad-s
ad-s