inner_banner

डुमरिया घाट पुल टूटा, NH28 पर आवागमन ठप

  • बूढी गंडक में जलस्तर बढ़ने से डुमरिया घाट पूल का एक हिस्सा टूटा
  • बीती रात भवानीपुर गावं में गंडक नदी का बांध टूट जाने से कई गावं में बाढ़

News24 Bite

July 24, 2020 7:46 am

MOTIHARI. बिहार में बाढ़ ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। पूर्वी चंपारण जिला पुरी तरह बाद के चपेट में आ चुका है।

वही इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, डुमरिया घाट (Dumariya Ghat ) से जहां जलस्तर बढ़ने से बूढ़ी गंडक (Burhi Gandak River) पर बना डुमरिया घाट पूल का एक हिस्सा (मोतिहारी की तरफ से) क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके करण NH28 पर आवागमन बिल्कुल ठप हो गया है।

आपदा प्रबंधन समेत जिला प्रशासन की पुरी टीम मौके स्थल पर मौजूद है, क्षतिग्रस्त पुल के मरमम्त का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नदी में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है, पानी रोड के बराबर आ गया है। तथा पुल के आस पास के तमाम घरों में पानी घुस चुका है।जिससे आस पास के इलाके में लोगो के बिच दहसत का महौल बना हुआ है।

भवानीपुर में गंडक नदी का बांध टूटा

आपको बता दे, बीती देर रात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गावं में गंडक नदी का बांध टूट जाने से आस पास के कई इलाके बाढ़ में डूब गए है। बता दे , दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला में लगभग 10 फीट चौड़ाई में बांध टूटा है। इलाके में पानी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है।

बाढ़ प्रभावित भवानीपुर में DM शीर्षत कपिल आपदा प्रबंधन के साथ

आपदा प्रबंधन (Disaster management team) की कई टीमें इलाके में मौजूद है तथा लोगो को सुरक्षित एवं उच्चे स्थलों पर ले जाया जा रहा है। जिला प्रशासन की पुरी टीम जिलाधिकारी शीर्षत कपिल (Shirsat Kapil Ashok, I.A.S) के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्यो में लगी हुई है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s