inner_banner

मोतिहारी में दुकान खोलने की नई समय सारणी , सभी दुकानें गुरुवार व रविवार को बंद रहेगी

  • रविवार व गुरुवार को उपरोक्त सभी दुकानें बंद रहेगी
  • दुकनदारों एवं खरीदारों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य

News24 Bite

July 22, 2020 3:35 pm

MOTIHARI. पूर्वी चंपारण में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मध्यनज़र जिला प्रशासन के द्वारा मोतिहारी में पहले से निर्धारित दुकान एवं प्रतिष्ठानो के खोलने के समय में फेर बदल किया गया है।

बता दे, कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए पुरे बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉक डाउन (LockDown) घोषित है।

वही जिलाधिकारी शीर्षत कपिल ने बुधवार को नया ज्ञापन 1809 जारी किया है। जिसके अनुसार शहर में अब फल, शब्जी व दूध की दुकान प्रातः 6 बजे से साम 5 बजे तक खुली रहेंगी।

सभी दुकानों को खोलने का समय

किराना, खाद्य सामग्री,मीट मछली, पशु चारा, कृषि उत्पाद, कीटनाशक, उर्वरक की दुकान, चश्मे की दुकान, सेनेटरी वेयर, ईंट भट्ठा, बालू गिट्टी,छड़, हार्डवेयर, मिठाई की दुकान, इलेक्ट्रिक दुकान सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक ही खुलेंगी। जबकि रविवार व गुरुवार को उपरोक्त सभी दुकानें बंद रहेगी। दवा दुकान व हॉस्पिटल 24 घंटे खुलेगी।

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य

नए नियम के अनुसार दुकनदारों एवं खरीदारों को हर परिस्थिति में मास्क पहनना (Wear face masks) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन करना अनिवार्य होगा।

ad-s
ad-s