BIHAR. बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित है। वही मौसम विभाग के द्वारा अगले 72 घंटों के दौरान उत्तर बिहार और नेपाल से सटे जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई गई है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी और सुरक्षा बरतने की अपील की है।
बता दे, मौसम विभाग के द्वारा सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी,सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पुर्णिया, किशनगंज और कटिहार में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वज्रपात की जानकारी देगा ये ऐप
आपदा प्रबंधन विभाग ने बिजली (वज्रपात) गिरने से होने वाली जान-माल की हानि को रोकने के लिए इंद्र वज्र मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने की बात कही है। विभाग का कहना है कि जानकारी के अभाव में लोग इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस एप के इस्तेमाल से ठनका गिरने के 20 मिनट पूर्व स्थल की जानकारी मिल सकती है। वही आपदा विभाग ने लोगों को ऐप डाउनलोड करने और सतर्क रहने की सलाह दी है।