inner_banner

जानिए बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें, अब मिलेगा 500 रूपये महिने पेशंन

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका हैं
  • वृद्धजन को मिलेगा 400-500 रूपये प्रतिमाह पेंशन

News24 Bite

July 17, 2020 2:30 pm

Mukhyamanti Vriddhjan Pension Yojna ( MVPY). अगर आप बिहार के नागरिक है और आपकी आयु 60 वर्ष से ज्यादा है तथा आपके पास नियमित आय का कोई साधन नहीं है, तो आप बिहार सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस योजना के तहत आपको हर महीने तय राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी। इस योजना के लिए आप घर बैठे आवेदन (Online Registration) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका हैं।

कितना पेंशन मिलगा ?

बता दे, वे सभी वृद्ध जिनकी उम्र 60 से 79 वर्ष है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या किसी भी वर्ग का हो उसे राज्य सरकार 400 रूपये प्रतिमाह पेंशन भत्ते के रूप में देगी और जिनकी आयु 80 वर्ष या इससे अधिक है उन्हे 500 रूपये प्रतिमाह बिहार मुख्यमंत्री बुढ़ापा (वृद्धजन) पेंशन योजना (Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojna) के अंतर्गत दिये जाएंगे।

CM वृद्धजन पेंशन योजना का ऑनलाइन पंजीकरण https://www.sspmis.in/HomePage वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करे

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन (Mukhyamanti Vriddhjan Pension Yojna) पेंशन योजना के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें https://www.sspmis.in/CheckMvpyAadharAuth

ad-s
ad-s