पूर्वी चंपारण / मोतिहारी में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर रविवार को मोतिहारी के हसिना चौक इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया साथ ही मोतिहारी के ही गाँधी चौक पर नागरिकता कानून के समर्थन में एक विशाल सभा किया गया। जहां मोतिहारी के हसिना चौक पर CAA के विरोध सभा में नरकटिया के राजद विधयक डॉ शमीम अहमद ने नागरिकता कानून को भारत सरकार का कला कानून कहते हुए इसके विरोध में जनता को सम्बोधित किया, इस सभा में काफी लोग पहुंचे थे ।
वही दूसरी तरफ मोतिहारी के ही गाँधी चौक पर नागरिकता कानून के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जहा नागरिकता कानून के बारे में बताया गया एवं लोगो को समझाने की कोसिस की गयी की इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी इसलिए इससे डरने एवं विरोश करने की आवश्यकता नहीं है यह कानून किसी भी नागरिक का विरोधी नहीं है। इस सभा में भी सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।