inner_banner

विकास दुबे के एनकाउंटर की पुरी कहानी, जाने कैसे मारा गया गैंगस्टर विकास

  • एनकाउंटर में विकास को दो गोलियां लगीं, पहली कमर में और दूसरी सीने में
  • एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं, दोनों को आईसीयू में एडमिट कराया गया है

News24 Bite

July 10, 2020 3:56 am

Vikas dubey encounter Live update. कानपुर के बिकरू में 2 और 3 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार की सुबह STF (Special Task Force) के हाथो एनकाउंटर में मारा गया है।

एनकाउंटर कहाँ और कैसे हुआ ?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास दुबे (Vikas Dubey Encounter) का एनकाउंटर शुक्रवार सुबह 6.15 और 6.30 के बीच कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती में हुआ है।

विकास दुबे ने पुलिसकर्मी से इसी पिस्टल को छीना था।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, उक्त गाड़ी में विकाश दुबे और ड्राइवर के अलावा एसटीएफ के तीन जवान थे। घटना के वक्त कानपुर में भौती इलाके में बारिश हो रही थी। लिहाजा, पतली सड़क पर कीचड़ की वजह से तेज रफ्तार गाड़ी पलट गई।

विकास पिछली सीट पर बीच में बैठा था। उसके दोनों तरफ एसटीएफ के जवान थे। गाड़ी जैसे ही पलटी विकास ने भागने की कोशिश की। उसने एक पुलिसकर्मी की 9 एमएम की पिस्टल छीनकर भागा, एवं पलटकर गोली चलाई। जिसके बाद एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में एक गोली उसकी कमर और दूसरी सीने में लगी। आनन-फ़ानन में विकास दुबे को हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया, उसकी हालत बेहद गंभीर थी।

हॉस्पिटल पहुंचने के 20 से 22 मिनट बाद ही विकास की मौत हो गई। इस हमले में एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों एसटीएफ जवानों को फौरन आईसीयू में एडमिट कराया गया है। जिसमे एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ad-s
ad-s