inner_banner

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राजद का साईकल रैली

  • राजद जिला उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह की अगुवाई में निकाली गई साईकिल रैली
  • आम जनता त्राहिमाम है, महंगाई चरम पर है - जिला उपाध्यक्ष

News24 Bite

July 5, 2020 2:33 pm

शिवहर. राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र प्रसाद सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह की अगुवाई में रविवार को हजारों कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला।

बता दे, यह प्रतिरोध मार्च शहर के सिनेमा हॉल से होते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए जीरो माइल चौक पर पहुंचा जहां राजद जिला उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार अपनी मनमानी पर है, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को थोड़ा भी जनता का ख्याल नहीं है आम जनता त्राहिमाम है, महंगाई चरम पर है पर केंद्र सरकार अपने अंहकार में आम जनता को टॉर्चर कर रही है।इससे बेहतर अच्छा होता कि पेट्रोल पंप बंद कर डीजल पंप चालू कर दिया जाए। इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

जबकि जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र प्रसाद सिंह ने कहां है कि अगर इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं जब किसान हतोसाह होकर कुछ कर ना बैठे, राष्ट्रीय जनता दल केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता प्रेम शंकर पटेल ने बयान जारी कर बताया है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल उग्र है, शीघ्र पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कमी करें नहीं तो राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करने को मजबूर रहेगा।

साइकिल प्रतिरोध मार्च में प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव इस्तियाक अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपू वर्मा, युवा जिला जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, शिवहर प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद गुप्ता,राजद उपाध्यक्ष गुड्डू यादव ,नगर अध्यक्ष अशरफ अली, राजद के प्रदेश सचिव निशांत झा उर्फ पिंटू झा, छात्र संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल पटेल, बबलू खान, सहित सैकड़ों की तादाद में साइकिल रैली के रूप में प्रतिरोध मार्च निकाला गया है। संतोष राऊत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज24 बाइट)

ad-s
ad-s