मोतिहारी. देश के कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद टिड्डियों का दल (Tiddi Dal) यूपी के गाजीपुर से सिवान होते हुए गोपालगंज पहुंच गया है। जिसको लेकर पूर्वी चंपारण के जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा समावर्ती प्रखंडों पहाड़पुर, अरेराज, संग्रामपुर, केसरिया, कल्याणपुर, कोटवा, पिरकोठी एवं चकिया के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कर्मी को अपने-अपने प्रखंड में रात्रि विश्राम कर स्थिति पर नजर रखते हुए तत्काल इसकी सूचना जिला मुख्यालय में देने को कहा गया है। उन्होंने सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के सभी कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दे दिया है।
गाड़ियों को स्टैंड बाई मोड पर रखा जाए
कृषि पदाधिकारी ने पूर्वी चंपारण में टिड्डियों के हमलें की संभावनाओं को देखते हुए अग्निशमन गाड़ियों को स्टैंड बाई मोड में रखने की बात कही है ताकि आवश्यकता पड़ने पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा सके।