inner_banner

राजद ने मशहूर फैशन डिजाइनर M A रहमान को दिया MLC का टिकट

  • पेशे से फैशन डिज़ाइनर है, रहमान लालू परिवार समेत बड़े बड़े नेताओं के लिए कपड़े डिज़ाइन करते है
  • रहमान के डिजाइनर सूट पहन प्रतिष्ठित रैमन मैगसायसाय अवॉर्ड लेने पहुंचे थे रवीश

News24 Bite

June 23, 2020 4:49 pm

Bihar MLC Election 2020. सूबे में विधान परिषद (MLC ) चुनाव को लेकर राजद (Rashtriya Janata Dal) ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिया हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव परिवार के बेहद करीबी और फैशन डिजायनर एम ए रहमान को पार्टी ने विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया है।

पार्टी ने अगड़ी जाति से सुनील सिंह, अल्पसंख्यक कोटे से एम ए रहमान और अति पिछड़ा वर्ग से रामबली सिंह चंद्रवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

एम.ए. रहमान पेशे से फैशन डिज़ाइनर है। पूर्वी चंपारण के फेनहारा के रहने वाले है लेकिन दिल्ली में रहते है, एवं लालू परिवार समेत बड़े बड़े नेताओं के लिए कपड़े डिज़ाइन करते है।

रहमान के डिजाइनर सूट पहन अवॉर्ड लेने पहुंचे थे रवीश

रहमान ‘NDTV ’ के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) के अच्छे दोस्त दोस्त है। बता दे, आमतौर पर शर्ट में दिखाई देने वाले रवीश कुमार प्रतिष्ठित रैमन मैगसायसाय अवॉर्ड (Ramon Magsaysay Awards) लेते समय ‘बंद गले’ के सूट में दिखाई दिए थे जिसे रहमान ने ही डिजाईन किया था।

नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 25 जून

बता दे, बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की नौ सीटों के लिए नॉमिनेशन भरने की अंतिम तिथि 25 जून है, 26 जून को स्‍क्रूटनी होगी जबकि नॉमिनेशन वापसी की अंतिम तिथि 29 जून है।

ad-s
ad-s