inner_banner

अब केवल 545 रुपए में होगा कोरोना का इलाज, रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बनाया कोरोना की दवा

  • अब केवल 545 रुपए में होगा कोरोना का इलाज - Ramdev
  • कोरोना माहमारी के इलाज के लिए कोरोनिल टैबलेट लॉन्च

News24 Bite

June 23, 2020 1:26 pm

Patanjali Corona Medicine. पूरी दुनिया में कोरोना महामारी (Coronavirus) ने तबाही मचा रखा है, इस माहमारी से अब तक लाखो लोग संक्रमित है। कई देश इसकी वैक्सीन बनाने की कोशिस कर रहे है। लेकिन अभी तक कोरोना की सही दवाई नहीं बन सकी है।

लेकिन इसी बिच एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है, योग गुरु बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि (Patanjali Ayurved) ने यह दावा किया है कि उन्होंने कोरोना महामारी को मात देने वाली दवा तैयार कर ली है।

वही रामदेव ने मंगलवार को कोरोना माहमारी के इलाज के लिए कोरोनिल नाम (Coronil Tablet) से टैबलेट लॉन्च की है। उन्होंने कहा कि कोरोनिल में गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा का इस्तेमाल किया गया हैं। जो हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ाती हैं। यह दवा क्रॉनिक बीमारियों से भी बचाव करती है। इसे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) यूनिवर्सिटी, जयपुर ने मिलकर तैयार किया है।

100 मरीजों पर ट्रायल – रामदेव

योग गुरु रामदेव ने कहा कोरोनिल की क्लीनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया था। फिर 100 मरीजों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए। डेथ रेट 0% रहा।

केवल 545 रुपए में होगा कोरोना का इलाज

भारत के योग गुरु बाबा रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च किया है, उसमें कोरोनिल टेबलेट के अलावा श्वासारि वटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है।

यह किट 545 रुपए में मिलेगी। यह 30 दिन का डोज होगा। अगले सोमवार को पतंजलि के द्वारा ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च किया जायेगा, जिसके द्वारा आप ऑनलाइन मंगवा सकते है। साथ ही अगले 7 दिन में दवा सभी पतंजलि स्टोर में भी यह उपलब्ध हो जाएगी। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

Coronil Tablet – CoronaKit
ad-s
ad-s