inner_banner

तेजस्वी को बड़ा झटका / राजद नेता रघुवंश प्रशाद ने दिया अपने पद से इस्तीफा, पांच MLC ने भी छोड़ें साथ

  • रघुवंश प्रसाद राजद में बने रहेंगे लेकिन अब पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे
  • राजद के पांच MLC ने भी छोड़ें साथ

News24 Bite

June 23, 2020 9:10 am

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य की सियासत में सुगबुहाट शुरू हो गई है। एक बड़ी खबर आ रही है राजद के खेमे से जहाँ राजद को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे हैं।

बता दे, मंगलवार को पहले तो उनके पांच एमएलसी (MLC, विधान पार्षद ) ने पार्टी छोड़ नितीश कुमार की जदयू ( JDU) ज्वाइन कर ली, फिर कुछ ही देर बाद राजद (RJD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Dr. Raghuvansh Prasad Singh) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मतलब रघुवंश प्रसाद राजद में बने रहेंगे लेकिन अब वो पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे। वे राजद में बड़े सवर्ण चेहरे और लालू यादव के काफी करीबी माने जाते है ।

रमा सिंह की राजद में एंट्री से नाराज थे

सूत्रों से खबर आ रही है कि रघुवंश प्रसाद वैशाली के पूर्व सांसद और दबंग रमा सिंह की राजद में एंट्री से काफी नाराज चल रहे थे। बता दे, दोनों के बीच हमेशा से छतीस का अकड़ा रहा है। फिलहाल रघुवंश प्रसाद कोरोना से संक्रमित हैं उनका पटना एम्स में इलाज चल रहा है।

राजद से इस्तीफा दिए एमएलसी

आज राजद के जिन पांच विधान पार्षदों (MLC) ने इस्तीफा दिया वे है : दिलीप राय, राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद ,कमरे आलम और रणविजय सिंह। ये पांचो आज ही जेडीयू में शामिल भी हो गए हैं।

ad-s
ad-s