Bhojpuri Singer Ranjan Murde. बिहार में लगातार हो रही हत्याएं और आपराधिक मामले को देखते हुए सुशासन बाबू पर अब सवाल उठने लगे है। क्या सुशासन बाबू के राज में जंगलराज की वापसी हो गई है? क्या फिर से बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है? वही एक बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहाँ भोजपुरी सिंगर रंजन कुमार सिंह की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी गई है। भोजपुरी गायक के हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
भोजपुरी गायक की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया, गुस्साए गांववालों ने सिमरा के पास NH98 कोजाम कर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौबतपुर थाने की पुलिस ने लोगों बड़ी मुश्किल से शांत कराया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
यह हत्या की घटना जानीपुर के सिमरा गांव की है। जहाँ मृतक गायक रंजन कुमार के शव को एनएच 98 के किनारे बाउंड्री के अंदर बालू के ढेर पर पाया गया थ। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात फोन आने के बाद रंजन घर से बाहर गया था लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा। वही आज मंगलवार को घरवालों ने उसकी की खोजबीन शुरू को तो उसकी लाश बालू के ढेर पर मिली।
10 दिन पहले हत्या की धमकी
परिवार वालो के अनुसार, 10 दिन पहले ही रंजन को हत्या की धमकी मिली थी। रंजन के हत्या का आरोप गांव के ही एक शख्स अरुण सिंह और कुख्यात अपराधी माणिक पर लगा है। वह मृतक रंजन के पिता सुनील कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि उनके बेटे ने 10 दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताते हुए थाने में लिखित शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने मौके रहते कोई कार्रवाई नहीं की।