inner_banner

राहुल का केंद्र सरकार पर तंज- बार-बार एक ही पागलपन करते हुए अलग-अलग नतीजों की उम्मीद की जा रही

  • लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका - राहुल गांधी
  • भारत गलत रेस जीतने के राह पर दृढ़ता से बढ़ रहा - राहुल गांधी

News24 Bite

June 13, 2020 7:29 am

नई दिल्ली. कांग्रेस लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते आ रही है। वही अब एक बार फिर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर सरकार को घेरा है।

शनिवार को राहुल गाँधी ने ट्विटर पर चार ग्राफ पोस्ट किया जिसमे लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के बढ़ते हुए केस को दिखाया गया है, तथा राहुल ने क्वोट करते हुए लिखा :

बार-बार एक ही पागलपन करते हुए अलग-अलग नतीजों की उम्मीद की जा रही है

भारत गलत रेस जीतने के राह पर दृढ़ता से बढ़ रहा

बता दे, शुक्रवार को भी राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत एक गलत रेस को जीतने के रास्ते पर दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है। अहंकार और अक्षमता की वजह से भयानक ट्रेजडी हो रही है।

राहुल ने कहा लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका

देश में कोरोना संकट से निपटने के तरीकों और लॉकडाउन की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठाती रही है। सरकार ने जब अनलॉक-1 का ऐलान किया तो राहुल ने कहा था कि अब कोरोना तेजी से फैल रहा है तो लॉकडाउन हटाया जा रहा है। लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका है और देश इसके नतीजे भुगत रहा है।

ad-s
ad-s