inner_banner

सुरेश साहनी का राजद में पुन: घर वापसी, कहा मैं भाजपा में घुटन महसूस कर रहा था

  • सुरेश साहनी पूर्व में मोतिहारी विधानसभा एवं गोविंदगंज विधानसभा के प्रत्याशी भी रह चुके है

News24 Bite

June 2, 2020 5:39 am

मोतिहारी. भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता एवं अति पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले सुरेश साहनी का पुन: घर वापसी हुआ है। बता दे, सोमवार को जिला राजद (RJD) कार्यालय में जिले के भाजपा के कद्दावर नेता एवं अति पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले सुरेश साहनी अधिवक्त जो कि पूर्व में मोतिहारी विधानसभा एवं गोविंदगंज विधानसभा के प्रत्याशी भी रह चुके है, भाजपा छोड़कर फिर से राजद में शामिल हो गए है।

सुरेश साहनी ने राजद जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के समकक्ष राजद की सदस्यता लिया उनके साथ कई भाजपा नेता भी राजद में शामिल हुए, बीजेपी से राजद में शामिल होने वालों में जिला महामंत्री भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा नेता जितेंद्र प्रसाद जी, उपेंद्र राम भाजपा के नेता बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ एवं अयूब अंसारी जदयू नेता है, इस अवसर पर सुरेश सहनी ने कहा कि मैं भाजपा में घुटन महसूस कर रहा था भाजपा अति पिछड़ा विरोधी है,राजद में घर वापसी कर कर मैं बहुत खुश हूं या मेरा पुराना घर है यहां मैं एक कार्यकर्ता की हैसियत से काम करूंगा।

इन नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराने वालों में जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा, श्रीभगवान शाह प्रदेश महासचिव, शिवलाल सहनी अधिवक्ता जिला अध्यक्ष राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, डॉ मदन प्रसाद प्रदेश महासचिव व्यवसायिक प्रकोष्ठ इत्यादि थे।

वही सुरेश साहनी के पुनः राजद में शमिल होने पर इनामुल हक साहब जावेद अहमद मीडिया प्रभारी, लालाबाबू खान, शाहिद अख्तर, मिथुन कुशवाहा ,अमरनाथ पासवान, पवन यादव, अनुराग यादव राधेश्याम प्रसाद, विजय भगत, मंजूर आलम, भूषण पासवान, रौशन तिवारी, धनंजय सिंह, कमलेश सहनी, महेश प्रसाद सहनी, सुरेश कुमार यादव, भोला साह, विश्वनाथ प्रसाद, मदन सहनी, मनोज शाह इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG