नई दिल्ली. पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसरों को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है। वही उच्चायोग के अपने दो अफसरों को जासूसी के आरोप में पकड़े जाने पर पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने इस मामले पर आपत्ति जाहिर की है। उसने अपने अफसरों पर लगे जासूसी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया है।
बता दे, पकड़े गए दोनों पाकिस्तानी अफसर दिल्ली के करोल बाग से रंगे हाथ पकड़े गए है, ये दोनों उच्चायोग के वीजा सेक्शन में काम करते हैं, जिनका नाम क्रमशः आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन है।
वही विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारतीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने दोनों को पकड़ा था, इन दोनों अफसरों पर महीनों से एजेंसी नजर बनाये थी। बताया जा रहा है कि ये दोनों ISI के द्वारा दिए गए लिस्ट के अनुसार आर्मी पर्सनल को टारगेट करते थे।