inner_banner

रहें सतर्क / WHO की चेतावनी- कोरोना का दूसरा दौर भी आएगा

News24 Bite

May 26, 2020 11:58 am

COVID-19. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार वृद्धि होते जा रहा है, वही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने उन देशों को चेतावनी दी है जहां कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। WHO के मुताबिक जहां मामले घट रहे है, वहां कोरोना संक्रमण के मामलो में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सभी देशों के सरकारों को चाहिए कि वे महामारी रोकने के लिए उपायों के साथ तैयार एवं सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “यूरोप और उत्तरी अमेरिका को बचाव की कोशिश करते रहने चाहिए। लगातार जांच के साथ बचाव की रणनीति बनाते रहने की जरूरत है, ताकि दूसरे दौर पर पहुंचने से खुद को रोक सकें।

WHO के इमरजेंसी प्रमुख डॉ. माइक रेयान ने कहा, “दुनिया कोरोना संक्रमण की पहली लहर से जूझ रही है। कई देशों में मामले घट रहे हैं। मध्य और दक्षिण अमेरिका, दक्षिण एशिया और अफ्रीका में मामले बढ़ रहे हैं।”
रेयान ने कहा, “महामारी वेब्स यानी लहरों के रूप में आती हैं। इसका मतलब है कि ये इसी साल उन क्षेत्रों में दोबारा आ सकती है, जहां मामले थम रहे हैं। अगर वर्तमान में चल रहे संक्रमण के पहले दौर को रोक भी लिया गया तो भी अगली बार संक्रमण की दर बेहद तेज हो सकती है।

ad-s
ad-s