inner_banner

कोरोना का कहर / भारत में कोरोना से एक दिन में 148 मरीजों ने दम तोड़ा, अब तक 4172 मौतें

  • सोमवार को महाराष्ट्र में 60 लोगो की मौत, यहां अब तक 1965 लोगों की जान गई है
  • 24 घंटे में गुजरात में 30, दिल्ली में 15 और मध्यप्रदेश में 10 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा

News24 Bite

May 25, 2020 6:58 pm

Today Corona Update: देश में कोरोना (COVID19) का कहर जारी है, कोरोना संक्रमण के मामलो में पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी से वृद्धि हो रहीं है। देश में अब तक 1,44,941 कोरोना संक्रमित मामले मिले है। वही कोरोना संक्रमण के चलते देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4172 हो गई है। जबकि केवल सोमवार को ही कोरोना से 148 लोगों की जाने गई है। भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा 1695 मौते महाराष्ट्र में हुई है, तथा आज मध्यप्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 300 हो गया है।

आज कहाँ कितने मौते हुई

केवल आज ही देश में कोरोना से 148 लोगो की मौते हुई है, जिसमे 60, गुजरात से 30, दिल्ली से 15, मध्यप्रदेश से 10, उत्तरप्रदेश से 8, तमिलनाडु से 7, राजस्थान से 2, पश्चिम बंगाल से 6, बिहार से 6, कर्नाटका से 2, तेलंगाना से 3, जम्मू कश्मीर से 2 तथा उत्तराखंड से 1 मरीज ने दम तोड़ा है।

पिछले एक हप्ते में रोज मरने वालो की संख्या

15 मई 95
16 मई 106
17 मई 165
18 मई 131
19 मई 147
20 मई 132
21 मई 148
22 मई 147
23 मई 142
24 मई 156

ad-s
ad-s