Testing statistics as of Bihar COVID-19
" /> Bihar Corona Update / फिर मिले बिहार में 144 कोरोना के नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2310 - News24Bite
inner_banner

Bihar Corona Update / फिर मिले बिहार में 144 कोरोना के नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2310

  • राज्य में अबतक 61 हजार 220 सैंपल की टेस्टिंग हुई है
  • राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2310 पहुंच गया है

News24 Bite

May 23, 2020 10:33 am

Bihar Corona News, Today News Update. बिहार में कोरोना (COVID-19) मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारन राज्य के हालत बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज पहला अपडेट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक बिहार में शनिवार दोपहर तक कोरोना के 144 संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2310 पहुंच गया है।

जानिए अब तक बिहार में कितने टेस्ट हुए

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए जानकारी के मुताबिक अबतक 61 हजार 220 सैंपल की टेस्टिंग हुई है, जिनमें 2310 पॉजिटिव पाए गए हैं। 1440 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

Testing statistics as of Bihar COVID-19
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG