पूर्वी चंपारण. रक्सौल में एक वृद्ध की मौत करंट लगने से हो गई। बता दे, यह घटना रक्सौल के पलनवा थाना क्षेत्र के लछुमनवा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव की है।
मृतक का नाम सिंहासन साह है जिनकी उम्र 68 वर्ष है। घरवालों के मुताबिक सिंहासन साह खाना खाकर अपने भतीजा के घर के सामने बैठे थे। इसी बीच बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया।
दिव्यांस शेखर ( ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)