नई दिल्ली. लॉक डाउन में शराब पिने वालो के लिए खुशी की खबर है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए बनाए रखने के लिए वे शराब की होम डिलीवरी पर विचार करें। बता दे, लॉक डाउन में शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारन एक याचिका के द्वारा सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई थी। कि दुकानें कम हैं और शराब खरीदने वाले ज्यादा हैं। इनकी वजह से आम आदमी की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता।
वही कोर्ट ने सुनवाई के दौरान शराब की बिक्री को लेकर स्पष्ट कोई आदेश देने से इनकार कर दिया। हलांकि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण ने कहा, इसको लेकर हम कोई आदेश पारित नहीं करने जा रहे हैं। लेकिन मै राज्य सरकारों से कहूंगा की उन्हें शराब की होम डिलीवरी करने का विचार जरूर करना चाहिए।’
लॉक डाउन 3 में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के पहले दो चरण में शराब की दुकानें बंद रखी गईं थी। लेकिन तीसरे चरण में रेड, ऑरेंज और ग्रीन तीनों जोन में कुछ शर्तों के साथ शराब की बिक्री की इजाजत दी गई है। लेकिन, जब दुकानें खुलीं तो कई शहरों में दुकानों के बाहर भीड़ देखने को मिली। दिल्ली, बेंगलुरु समेत अन्य बड़े राज्यों में भी शराब के दुकान के बाहर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये लंबी कतारे देखने को मिला।
लॉक डाउन में जोमैटो करेगी शराब की होम डिलीवरी
जानाकरी के मुताबिक जोमैटो के CEO ने कहा है, कि अगर ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी होती है। तो देश में शराब की बिक्री को बढ़या जा सकता है। साथ ही इससे संक्रमण फैलने के खतरे को भी कम किया जा सकता है। जोमैटो का कहना है, कि वो उन्हीं जगहों पर शराब की होम डिलीवरी करेगी जहां कोरोना का संक्रमण बेहद कम है। इसी बिच पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है कि पंजाब सरकार ने गुरुवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दिया है।