inner_banner

केमिकल प्लांट में देर रात फिर से गैस का रिसाव, हादसे में अबतक 2 बच्चों समेत 13 की मौत, एक करोड़ की मुआवजे की घोषणा

News24 Bite

May 8, 2020 12:51 am

विशाखापट्टनम. आंध्रप्रदेश की औद्योगिक केंद्र कहे जाने वाले शहर विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर्स फैक्ट्री के केमिकल प्लांट से 21 घंटे बाद गुरुवार रात करीब 11.30 बजे फिर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इसकी सुचना मिलते ही मौके पर 50 दमकल और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। जबकि एहतियात के तौर पर फैक्ट्री स 3 किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों को खाली करा दिया गया है।

बता दे, बुधवार रात करीब 2.30 बजे एलजी पॉलिमर्स फैक्ट्री के केमिकल प्लांट गैस लीक हुई थी। सुबह करीब 5:30 बजे न्यूट्रिलाइजर्स के इस्तेमाल के बाद हालात काबू में किया गया। तब तक फैक्ट्री से निकले गैस 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 छोटे गांवों में फैल चुकी थी। जिसके कारन 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वही जानकारी के मुताबिक सीएम जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने गुरुवार को अस्‍पताल पहुंचकर गैस लीक हादसे के पीड़ितों का हाल जाना फिर इसके बाद उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ की मुआवजे की राशि देने की घोषणा की।

ad-s
ad-s