दरभंगा. केंद्र सरकार के द्वारा हरी झंडी मिलते ही लॉक डाउन के कारन फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों एवं लोगो को बिहार लाने का कार्य शुरू हो गया है, वही आज राजस्थान के कोटा से स्पेशल ट्रेन द्वारा दरभंगा पहुंचे छात्रों का स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। बता दे, सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें खाने का पैकेट, पानी बोतल, मिथिला पेंटिंग से सजी मास्क और फूलो का गुलदस्ता भेंट किया गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में 1129 छात्र सवार थे, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उन्हें ट्रेन से उतारा गया, फिर बसों से बगल के एमएलएसएम कॉलेज सेंटर पर ले जाया गया, वहां जरुरी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात सभी को होम क्वारेंटिन के लिए अपने-अपने घर भेज दिया गया।
जिलाधिकारी ने छात्रों का स्वागत किया गया
गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा से विद्यार्थियों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज करीब 8.00 बजे पूर्बी दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन से उतरते ही जिलाधिकारी Dr Tyagarajan Sm के द्वारा फूलो का गुलदस्ता एवं मधुबनी पेंटिंग वाली मास्क प्रदान कर सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।