inner_banner

जल्दी करें / दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों एवं अन्य लोग ऐसे करे आवेदन, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर और रजिस्ट्रेशन फॉर्म

News24 Bite

May 3, 2020 11:44 am

बिहार. लॉक डाउन के कारन बिहार के लाखों लोग देश के कई अन्य राज्यों में फंसे हैं। इनमें प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग शामिल हैं। वही 29 अप्रैल को केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद अब दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम बिहार सरकार ने शुरू कर दिया है।

सरकार ने पहले फंसे लोगों को उनके राज्यों तक भेजने के लिए सिर्फ बसों की अनुमति दी थी, लेकिन राज्य सरकारों के अनुरोध के बाद विशेष ट्रेनों की अनुमति भी दे दी गई है।

बता दे, जो लोग अन्य राज्य से बिहार अपने घर आना चाहते है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म (Migrant Workers Registration Form) के द्वारा अपना पंजीकरण करना होगा, जानकारी के अनुसार अभी केवल 11 राज्यों से लोगों के आने की इजाजत मिली है, उनके लिंक निचे दिए गए है, आप जिस राज्य से बिहार जानाचाहते है उस राज्य के लिंक पर क्लीक कर अपना पंजीकरण कर सकते है, उसके बाद सराकरी अधिकारी के द्वारा आपके जाने से जुड़ी सारी जानकारी दे दी जाएगी,

Madhya Pradesh: https://mapit.gov.in/covid-19/

Gujarat: https://www.digitalgujarat.gov.in/

Punjab : https://covidhelp.punjab.gov.in

Maharashtra: https://covid19.mhpolice.in

Rajasthan: https://emitraapp.rajasthan.gov.in/

Himachal Pradesh: http://covidepass.hp.gov.in/

Tamil Nadu: https://www.nonresidenttamil.org/

Haryana: https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService

Karnataka: https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English

Uttarakhand: http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php

Odisha: https://covid19regd.odisha.gov.in/

Delhi: https://www.delhishelterboard.in/covid19/migrant-info.php

Arunachal Pradesh: http://covid19.itanagarsmartcity.in/

Chandigarh: http://admser.chd.nic.in/portal/

Kerala: https://registernorkaroots.org/

West Bengal: https://wb.gov.in/

Jharkhand: http://jharkhandpravasi.in/

Kerala: https://registernorkaroots.org/

Uttar Pradesh: http://uplabour.gov.in/

Jammu Kashmir: https://serviceonline.gov.in/

हेल्पलाइन नंबर जारी

बिहार सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य एवं जिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, आप इन नंबर पर कॉल करके जानकरी प्राप्त कर सकते है। हेल्पलाइन नंबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://covid19.bihar.gov.in/

हेल्पलाइन नंबर
ad-s
ad-s