मोतिहारी. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश में लॉक डाउन है। ऐसे में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी र्शीर्षत कपिल अशोक ( Shirsat Kapil Ashok ) ने जिले में एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, उन्होंने जिले के लोगो को कोविद -19 से बचने के उपाए एवं उसके बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की है। बता दे, इस प्रतियोगिता भाग लेने वाले प्रतियोगी को तीन ग्रुप में रखा गया है, पहला ग्रुप A है जिसमे 10 वर्ष से कम के बच्चे भाग ले सकते है, दूसरा ग्रुप B है जिसमे 10 से 20 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे तथा तीसरे ग्रुप में 20 वर्ष से ज्यादा के लोग भाग ले सकते है।
बता दे, इस प्रतियोगिता में हरेक ग्रुप से विजेता चुना जायेगा। र्शीर्षत कपिल के अनुसार विजेताओं का चयन फेसबुक लाइक और चयन समिति द्वारा दिये गये अंक के आधार पर होगा।
विजेता को मिलेगा मौका डीएम के साथ चाय पिने का
विजेता को मौका मिलेगा जिलाधिकारी र्शीर्षत कपिल एवं अधिकारियों के साथ एक साथ एक कप चाय पिने का, समाहरणालय का भर्मण एवं उसके बारे में जानने का, जिला प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा जिला प्रशसन के वेबसाइट पर फीचर होने का।