inner_banner

पश्चिमी चंपारण DM छोटे बच्चो के प्रतिभा को देश और दुनिया तक पहुचाएंगे, शुरू किया गया “VOICE OF BETTIAH”

News24 Bite

April 28, 2020 7:58 pm

बेतिया. वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी तरह जन जीवन प्रभावित हैं, वही लाॅकडाउन के मद्देनजर पश्चिमी चंपारण जिलाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा “VOICE OF BETTIAH” की शुरूआत की गयी है।

बता दे, इसका मकसद जिले के छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों के प्रतिभा एवं हुनर को देश और दुनिया तक पहुंचाने का है। वही इस दौरान जिले के अलग अलग हिस्सों से बच्चों के द्वारा भेजे गए कुछ बेहतरीन वीडियो को सेलेक्ट किया गया है जिसे जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है।

जिन बच्चों के वीडियो अपलोड किये गए हैं उनमें (1) पंखुरी कुमारी, चर्च रोड, बेतिया (2) रुद्र अभिषेक, रामनगर (3) सात्विक पांडेय, परसा, बगहा एवं प्रयाग भारद्वाज, झिलिया, उत्तरवारी पोखरा, बेतिया के नाम शामिल हैं। जिलाधिकारी कुंदन कुमार का कहना है पश्चिम चम्पारण जिले के बच्चे बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। हमें इनके हुनर को तराशने की जरुरत है।

ad-s
ad-s