inner_banner

डीएम, एसपी ने किया अरेराज क्षेत्र का निरीक्षण , जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन अलर्ट, सभी मार्ग को किया जा रहा शील

News24 Bite

April 26, 2020 5:20 pm

मोतिहारी. रविवार को पूर्वी चंपारण जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गई है। वही खबरो के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी नविंद्र चंद्र झा ने अरेराज क्षेत्र का निरीक्षण किया है। गौतलब है की आज पूर्वी चंपारण जिले से चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, इन मरीजों में 3 बंजरिया ब्लॉक के जतवा गावं के हैं, जबकि एक अरेराज का निवासी है। जिसके वजह से इन इलाको में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक, अरेराज शहर से पाँच किलोमीटर के दायरे को शील किया जा रहा, शहर के सभी दुकानो को बंद करने का निर्देश दिया गया है, वाहन प्रवेश पर पूर्णतः पाबंदी लग गई है, सभी मार्ग को शील किया जा रहा, जबकि आवश्यक समान के लिए नोडल पदाधिकारी के निर्देश पर होम डिलीवरी किया जायेगा। शहर की दवा दुकान छोड़ सभी दुकाने कल से बंद रहेंगी।
राहुल पांडेय (मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s