जम्मू-कश्मीर. कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है जिसके वजह से देश में लॉक डाउन किया गया है, फिर भी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं, एवं अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहें।
शनिवार को दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा गांव में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षा बलों को पुलवामा के अवंतीपोरा में कुछ आतंकी के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद भारतीय जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान एक घर से छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। और इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
वही मुठभेड़ के बाद अवंतीपोरा के ऊपरी जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सेना की 50 आरआर बटालियन के जवानों ने आतंकी ठिकाने को भी ध्वस्त किया है। जबकि मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।