बिहार में अबतक कोरोना के 6 जांच केंद्रों में कूल 14924 जांच हुए, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई बढ़कर 176
News24 Bite
April 24, 2020 9:03 am
पटना. बिहार में कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में लगातार इजाफा हो रहा है, बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 176 हो गई है। जबकि 2 लोग की मौते हुई है। बिहार सरकार लगातार संक्रमित व्यक्तियों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम कर रही हैं। वही बिहार सरकार के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के जाँच के लिए बिहार में 6 जांच केंद्र बनाये गए है, जहाँ अभी तक कूल 14 हजार 924 जांच हुए हैं। बता दे,
RMRIMS पटना में अभी तक 9,869 जाँच हुए है, यहाँ से कूल 134 पॉजिटिव केस पाए गए है।
IGIMS पटना में 2619 जाँच हुए है, यहाँ से 36 लोग पॉजिटिव पाए गए है।
DMCH दरभंगा में 1039 लोगो के सैंपल के जाँच हुए है और यहाँ से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला
PMCH पटना में अभी तक 894 लोगो के जाँच हुए है और यहाँ 2 पॉजिटिव केस मिले है।
SKMCH मुज्जफरपुर में 282 लोगो के जाँच किये गए है, यहाँ 2 पॉजिटिव केस मिले है।
AIIMS पटना में 221 लोगो के जाँच हुए है, और यहाँ से अभी तक 3 पॉजिटिव केस मिले है।