inner_banner

बच्चे की खुशी के लिए केक लेकर पहुंची मोतिहारी पुलिस

News24 Bite

April 20, 2020 4:16 pm

मोतिहारी. बच्चे के खुशी के लिए माता-पिता क्या कुछ नहीं करते, रात – दिन मेहनत करके वो बच्चों के भविष्य को बनाने में लगे रहते है, और जब उनका जन्मदिन होता है तो माता -पिता धूम धाम से उसे मनाते है, लेकिन लॉक डाउन ने शादी विवाह से लेकर जन्मदिन के हर मौके को फीका कर दिया है, वही लॉक डाउन के चलते बच्चो की खुशी मायूसी में ना बदले इसको लेकर मोतिहारी टाउन थाना पुलिस ने सराहनीय पहल किया है।

बता दे, मोतिहारी के चांदमारी मोहल्ले में अपने मामा के घर आये शौर्य के जन्मदिन पर मोतिहारी टाउन थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस केक एवं बाकि जरुरी सामान लेकर शौर्य के घर पहुंची, ताकि शौर्य अपने जन्मदिन पर मायूस न हो।

सूत्रों की माने तो मोतिहारी पुलिस अधीक्षक नविंद्र चंद्र झा के पहल पर नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार व अन्य पुलिस कर्मी केक लेकर शौर्य के घर पहुंचे थे। जहाँ थानाध्यक्ष अभय कुमार के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने शौर्य के लिए बर्थडे गाना भी गया। वही मौके पर मौजूद नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा की बच्चा मायूस न हो इसलिए नगर थाना की तरफ से केक का इंतजाम किया गया।
अरविन्द कुमार (मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s