inner_banner

बिहार में अभी तक केवल 10,637 कोरोना संभावितों की जांच हुई है, भारत सरकार ने दिया 6,240 रैपिड टेस्ट किट

News24 Bite

April 19, 2020 11:08 am

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 87 हो गई है जबकि इससे अभीतक 2 लोगो की मौतें हुई है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देखा जाए तो बाकि के राज्यों जैसे दिल्ली, मुंबई, पंजाब, बंगाल, या गुजरात के सामने बिहार का आकड़ा थोड़ा राहत देने वाला है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की बिहार सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठ जाये, क्यों की यह अकड़ा भले ही अभी बाकि के राज्यों से कम है लेकिन यह संख्या लगातार बढ़ रहीं है।

बिहार में अभीतक कितने टेस्ट हुए है

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के अनुसार 19 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक 10,637 कोरोना संभावितों के सैंपल की जांच हुई है, जबकि डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग के तहत 1,28,01346 लोगों की जानकारी ली गई है। ‬उन्होंने बताया की भारत सरकार द्वारा दिए गए 6,240 रैपिड टेस्ट किट भी कल पटना पहुंची है, जिससे बिहार में हो रहे टेस्ट की संख्या में वृद्धि होगी।‬

Bihar Coronavirus News Live Update
ad-s
ad-s