पटना. कोरोना वायरस ( Coronavirus, COVID-19 ) के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया, फिर भी कोरोना संक्रमण के मामले में कमी नहीं आ रही है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 2547 हो गई है। जबकि इससे 62 लोगो की मौत हुई है। लॉक डाउन के वजह से पूरा देश प्रभावित है गरीब मजदूरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, वही इसको देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता एवं नवादा लोकसभा क्षेत्र की पूर्व उम्मीदवार विभा यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 21 लाख का रुपए की सहायता राशि दी है। बता दे, विभा यादव पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी है।
वही इसकी जानकारी राजद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी गई, एवं इमेज के साथ कैप्शन दिया गया था “राष्ट्रीय जनता दल नेत्री श्रीमती विभा यादव जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि जमा की है, राजद के सभी कार्यकर्तागण, नेतागण तेजस्वी यादव की पहल का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के अलावा ग़रीब और ज़रूरतमंदो की सहायता कर रहे है”