तुरकौलिया. देश कोरोना वायरस (Coronavirus-COVID-19) के महामारी के चपेट में पूरी तरह आ चूका है, जबकि बिहार में अबतक इसके संक्रमण के 24 केस मिले है, वही बुधवार को हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम ने कोरोना की तैयारी को लेकर पीएचसी परिसर मे बीडीओ राजेश भुषण, सीओ संतोष कुमार सुमन, पीएचसी प्रभारी डा0 अनील गुप्ता के साथ बैठक किया। जहां उन्होने कोरोना पर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया।
बीडीओ राजेश भुषण के द्वारा जानकारी दी गई कि मेडिकल लाइन से 4 जोन मे प्रखंड को बांटकर भ्रमण किया जा रहा है। सभी लोगों को इससे से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। आइसोलेशन सेंटर मे लोगों को रखने से लेकर जागरूक करने तक सभी काम किए जा रहे हैं। साथ ही लाक डाउन मे किस तरह रहना है। माइकिंग के जरिए प्रचार भी किया जा रहा है। सभी पंचायतों की मुखिया से सहयोग लिया जा रहा है। जहां सभी जनप्रतिनिधि सकारात्मक सहयोग दे रहे हैं।
चिकित्सा प्रभारी डा0 अनील गुप्ता ने जानकारी दिया कि अस्पताल मे सेनिटाइजर, सर्जिकल मास्क और इंफ्रारेड थर्मामीटर तक नही है। उन्होंने बताया पिछले माह 25 मार्च को एक सौ सर्जिकल मास्क जिला से आया था। पत्र लिखकर कई बार हमने मांग की। लेकिन अभीतक नही मिला पाया। सूत्रों की माने तो हरसिद्धि विधायक ने मोतिहारी जिलाधिकारी से बात करके उन्हें सूचित किया कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए पीएचसी मे कोई समान नही है। ऐसे मे कैसे काम होगा। वही जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने तुरंत उपलब्ध कराने की बात कही। इस खबर की जानकारी न्यूज़ 24 बाईट के रिपोर्टर शिवम कुमार ने दी।