inner_banner

Lockdown / RBI ने दिया बड़ी राहत- लोन EMI में 3 महीने की छूट, लोन की किश्त घटेगी

News24 Bite

March 27, 2020 8:48 am

Coronavirus / कोरोनावायरस के चलते पुरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है जिससे की लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही लोगों को और दिक्कत नहीं हो, इसके लिए RBI ने लोन के EMI में राहत देने के साथ लोन रेट सस्ता करने के फैसले किया हैं। बता दे टर्म लोन की किश्त के भुगतान के लिए लोगो को तीन महीने की राहत दी गई है। जबकि RBI के द्वारा लोन कि रेपो रेट में भी 0.75% कमी की गई है। जिससे कि सभी तरह के लोन सस्ते हो जायेंगे। गौरतलब है कि रेपो रेट वह दर है जिस पर बैंकों को आरबीआई से कर्ज मिलता है। बैंकों को सस्ता कर्ज मिलेगा तो जाहिर सी बात है कि वे ग्राहकों के लिए भी रेट घटाएंगे। इससे पहले रेपो रेट 5.15% था, जोकि अब घटा कर 4.40% कर दिया गया है।

लोन EMI में तीन महीने की छूट का क्या मतलब है?

EMI पेमेंट में 3 महीने का छूट का मतलब यह नहीं है कि आपको इन EMI का भुगतान कभी नहीं करना पड़ेगा। RBI के घोषणा के मुताबिक आप बस तीन महीने टाल सकते हैं, बाद में आपको भुगतान करना होगा। RBI ने यह कदम इस मकसद से उठाया गया है कि देश में लॉकडाउन की वजह से जिनके पास पैसे की कमी है तो उन्हें कर्ज के भुगतान में कुछ समय मिल जाए।

आम आदमी को इससे क्या फायदा होगा?

अगर आप पैसे की कमी की वजह से तीन महीने तक लोन की किश्त नहीं चुका पाएंगे तो इसे बैंक डिफॉल्ट नहीं माना जाएगा। इस फैसले से उन सभी लोगों को राहत मिलेगी जो प्राइवेट सेक्टर या खुद का बिज़नेस करते है एवं जिनकी इनकम लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हो गई है।

क्या रेपो रेट घटने से EMI घटेगी?

रेपो रेट घटने से मौजूदा कर्ज वाले ग्राहकों की EMI कम हो जाएगी।

RBI के फैसलों से मिडिल क्लास, कारोबारियों को फायदा: PM मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ” हमारी अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के असर से बचाने के लिए RBI ने बड़े कदम उठाए हैं। इन फैसलों से नकदी बढ़ेगी, कर्ज सस्ते होंगे। इससे मिडिल क्लास और कारोबारियों को मदद मिलेगी”।

वित्त मंत्री ने कहा-ब्याज दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को तुरंत मिले

देश की वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा है ” EMI और वर्किंग कैपिटल पर ब्याज में तीन महीने की छूट के फैसले से लोगो को काफी राहत मिलेगी। ब्याज दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को जल्द से जल्द मिलना चाहिए। जबकि RBI गवर्नर ने एक बार फिर वित्तीय स्थिरता का भरोसा दिया है। यह अच्छी बात है।

देश में कितने दिन के लिए लॉकडाउन है?

Coronavirus से रोकथाम को लेकर पुरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोसित किया गया है, जो की 14 अप्रैल तक चलेगी।

ad-s
ad-s