inner_banner

कोरोना से निपने के लिए जिला प्रशासन बिल्कुल नाकाम – अनिकेत , जिला वासियों से घर में रहने का किया अपील

News24 Bite

March 26, 2020 8:40 am

मोतिहारी / एक तरफ जहाँ देश में कोरोनावायरस से हालत बद से बदतर होते जा रही है वही बिहार नवयुवाक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन सदर अस्पताल मोतिहारी में भीड़ को देखते ही गुस्सा हो गए, सभी लोगो को समझाते हुए अनिकेत रंजन ने कहा कि आप सभी को समझ नही आता है कि पास रहने से कोरोना एक दूसरे में फैलेगा, फिर बाद में अनिकेत रंजन ने सभी को समझा कर किसी तरह एक मीटर की दूरी पर खड़ा किया।

अनिकेत रंजन सदर अस्पताल,मोतिहारी में लोगो को समझाते हुए

अनिकेत ने कहा कि ना सांसद ना विधायक अभी तक कोई भी सदर अस्पताल मोतिहारी में जानने नही आया की यहाँ कोरोना से बचाव के लिए क्या-क्या उपाय हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन भी कुछ नहीं कर रही, साथ ही अनिकेत ने जिला वासियों से अपने-अपने घर में रहने का अपील किया। बता दे अनिकेत ने मोतिहारी जिले में कोरोनावायरस से बचाव के लिए अपने संगठन के सभी सदस्यों से निवेदन किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में लोगो को जागरूक करे एवं लोगो को बताए कि वे अपने घर में ही रहे घर से बाहर ना निकले। इस खबर की जानकारी न्यूज़ 24 बाईट के संवाददाता शिवम कुमार ने दी।

Video Link : https://youtu.be/5WBRpyjHKmg

ad-s
ad-s