पटना. इस वर्ष अक्टूबर नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सारी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां जोरो से शुरू कर दिया है, वही विपक्ष द्वारा रोजगार को मुद्दा बनाए जाने की कवायद के बिच जदयू(JDU) खास राजनीती पर काम कर रही है अब वह गावं-गावं तक लिखित में यह आकड़ा पहुचायेगा की नितीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने विगत 15 वर्षो के दौरान कितनी नौकरियां उपलबध करवाई है वही जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि अगले हप्ते तक रोजगार के आकड़े जुटा लिए जाएंगे। वही जदयू ने जब से गावं गावं में रोजगार के आंकड़े पहुंचाने की कवायद शुरू की है।
एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने जदयू पर तंज कसना शुरू कर दिया है तेजस्वी का कहना है की अब तक मात्र चार ज़िलों के एक-एक अनुमंडल में ही बेरोज़गारी हटाओ यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब से माननीय मुख्यमंत्री नितीश जी इतना घबरा गए कि अपने संगठन से आँकड़े बँटवायेंगे? अभी तो पूरा बिहार घूमना बाक़ी है। हम उम्मीद करते है आदरणीय नीतीश कुमार जी द्वारा पहुँचाए जाने वाले इन आँकड़ों में निम्नलिखित सवालों का जवाब अवश्य होगा।
वही तेजस्वी ने कहा की हमें आशा है बिहार के 7 करोड़ बेरोज़गार युवा नौकरी संबंधित ये अतिआवश्यक प्रश्न माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से निरंतर पूछते रहेंगे।