inner_banner

5000 से अधिक श्रमिकों को विभागीय कार्यों में विभिन्न जगहों पर लगाया गया, सोशल डिस्टेंसिंग खास ध्यान रखा जायेगा

News24 Bite

April 21, 2020 5:40 pm

पटना. देश में कोरोना से लगे लॉक डाउन के वजह से प्रदेश के गरीब तबका काफी प्रबावित हुआ है, इसको ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार लॉकडाउन में जब आवश्यक कामों की छूट मिली, तो जल संसाधन विभाग ने स्थानीय स्तर पर मजदूरों से काम लेना शुरू कर दिया है।

बता दे, हर साल बिहार में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित होते है एवं काफी जान माल का नुकसान होता है, इसलिए इस बार संभावित बाढ़ से पहले ही 393 योजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। जबकि समस्तीपुर ज़ोन में लहरिया सराय बाईपास, भरौल, बेनीपट्टी आदि जगहों सबसे अधिक 85 योजनाओं, मुजफ्फरपुर में 83, पटना/ देहरी क्षेत्र में 77, बीरपुर में 76 योजनाओं पर काम चल रहा है।

5000 से अधिक श्रमिकों को 6 जिलों में लगाया गया

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के अनुसार बिहार जल संसाधन विभाग ने लॉक डाउन में छूट के पहले दिन 5,018 स्थानीय मजदूरों को बिहार के 6 जिलों में विभागीय कार्यो में संलग्न किया है, बता दे, समस्तीपुर में 1101 मजदूरों को, पटना में 702, वीरपुर में 615, कटिहार में 1249, गोपलगंज में 291 एवं मुजफ्फरपुर में 1060 मजदूरों को कार्य में लगया गया है।

ad-s
ad-s