inner_banner

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मोदी के 7 बातों का रखे ध्यान

News24 Bite

April 14, 2020 6:46 am

PM Modi Speech. कोरोना संकट के बिच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपने 25 मिनट के संबोधन में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है, बता दे देश में 22 मार्च से जारी 21दिनों का लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है। बता दे, देश में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से पिछले हफ्ते हुई बातचीत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। 15 अप्रैल को इस लॉक डाउन के लिए सरकर की तरफ से एक विस्तृत दिशा निर्देशों जारी की जाएगी।

देश को Lockdown बहुत बड़ा लाभ मिला- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “सोसल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) एवं लॉक डाउन (Lockdown) का देश को बहुत बड़ा लाभ मिला है, केवल आर्थिक दृष्टि से यह महंगा जरूर लगता है। लेकिन भारत वासियों के जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती, सिमित संसाधनों के बिच भारत जिस मार्ग पर चला है. उस मार्ग की चर्चा पूरी दुनियाँ में हो रही है, देश की राज्य सरकारों ने इसमें बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ काम किया है”।

अगले एक सप्ताह में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी, 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा, वहां लॉक डाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया, इसका मूल्यांकन लगातार किया जायेगा, जो क्षेत्र इस अग्नि-परीक्षा की दिशा में सफल होंगे, जो अपने यहाँ हॉट स्पॉट नहीं बढ़ने देंगे और जिनके हॉट स्पॉट में बदलने की असंका भी काम होगी, वहाँ पर 20 अप्रैल से कुछ जरुरी गतविधियों की अनुमति एवं छूट दी जा सकती है। लेकिन यह अनुमति 100 सर्तो के साथ होगी, बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे, लॉक डाउन का नियम अगर टूटता है और कोरोना का प्रकोप किसी भी इलाके में बढ़ता है तो सारी अनुमति तुरंत खत्म का दी जाएगी, इसलिए ना खुद लापरवाही करनी है एवं न दुसरो को लापरवाही करने देनी है।

20 अप्रैल से चिन्हित क्षेत्रों में इस सिमित छूट का प्रवधान हमारे गरीब भाई- बहनों के आजीविका को ध्यान में रखकर किया गया है, जो रोज कमाते है रोज की कमाई से अपनी जरूरते पूरी करते है, वही मेरा एक वृहत परिवार है, मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओ में एक उनके जीवन में आयी मुश्किलों को कम करना है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सरकार उनकी मदद करने का हरसंभव प्रयाश कर रही है।

भरत में एक लाख से ज्यादा बेड बन चुके है

मोदी ने कहा “देश में दवा से लेकर राशन तक का पर्याप्त भंडार है, सप्लाई चेन की बढ़ाए लगातर दूर की जा रही है हेल्थ इन्फ़्रस्ट्रक्चर के मोर्चे पर भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे है जहां कोरोना के 10 हजार मरीज होने पर 1500 -1600 बेड की आवश्यकता होती है, वहां हमने 1 लाख से ज्यादा बेड का इंतजाम कर लिया है। इतना ही नहीं 600 से भी ज्यादा अस्पत्ताल सिर्फ COVID-19 के इलाज के लिए काम कर रहे है, इन सुविधाओं को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है।

सात बातों का रखें ध्यान: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सात बातों पर ध्यान रखें-

  • घर में आपने बुजुर्गों का खास ध्यान रखें
  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें
  • घर से बने मास्क का प्रयोग करें
  • इम्युनिटी बढ़ाने के आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें
  • आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें
  • गरीबों की देखरेख करें, उन्हें नौकरी से ना निकालें, कोरोना योद्धाओं का आदर करें

अबतक प्रधानमंत्री मोदी का का देश के नाम 3 संदेश

पहला: प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। इस दिन देशभर में सबकुछ बंद रहा। शाम को लोगों ने घरों के अंदर से ही कोरोना फाइटर्स का ताली और थाली बजाकर आभार जताया था।

दूसरा: प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को देश के नाम संबोधित किया था और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था।

तीसरा: अप्रैल को मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिये लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करने एवं मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की थी।

ad-s
ad-s