Patna. राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कोहराम मचा है, वही ऐसी हालत में एक बार फिर से बिहार वासियों को निराशा हाथ लगी है। वैक्सीन की डोज नहीं मिलने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
18+ को वैक्सीन के लिए करना पड़ेगा और इंतजार
बता दे, 18+ यानी 18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने एक करोड़ डोज (कोरोना वैक्सीन) की डिमांड केंद्र सरकार से की थी लेकिन वैक्सीन नहीं मिल पाई। गौरतलब है कि बिहार में 1 मई से 18+ उम्र के लोगो को वैक्सीन लगाना था जिसके लिए 28 अप्रैल की शाम Co-Win पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होते ही बिहार में अधिक संख्या में 18 वर्ष से 45 वर्ष की उम्र वालों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बिहार में 5.46 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है, हालांकि, रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे।
विभाग की चुप्पी
वही वैक्सीन के मामले में विभाग की चुप्पी बनी हुई है। विभाग न तो स्टॉक के बारे में बताता है और ना ही वैक्सीन की योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं दे रहा है।
इन राज्यों ने भी खड़े किए हाथ
बिहार ही नहीं दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की कमी की समस्या बताई है, साथ ही अब पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी 1 मई से वैक्सीनेशन के लिए असमर्थता जताई है।