पश्चिम चंपारण. बिहार के नियोजित शिक्षको ने बिहार सरकार के खिलाफ अपनी मांगो को लेकर लड़ाई तेज कर दी है, आपको बता दे 09 मार्च को नियोजित शिक्षक सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सरकार का होलिका दहन करेंगे। गौरतलब है पिछले महीने की 17 फरवरी से बिहार के सभी नियोजित शिक्षक अपने मांग को लेके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लेकिन सरकार उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं की है, जिससे नराज शिक्षको ने 6 मार्च को ‘बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति’ के राज्य स्तरीय कोर कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है:
वही सुनिल कुमार ‘राउत’ (जिला सोशल मीडिया प्रभारी, TSUNSS, पश्चिम चम्पारण) के द्वारा जानकारी दी गई 23 मार्च का कार्यक्रम गाँधी मैदान की उपलब्धता के आधार पर स्थान परिवर्तन या तिथि आगे बढ़ाया जा सकता है।