मोतिहारी / रविवार को पूर्वी चम्पारण के ढाका विधानसभा क्षेत्र के रूपहरा मिडिल स्कूल के प्रांगन मे हिन्दू युवा एकता मंच द्वारा 21 कन्यायों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। आपको बता दे इस समारोह में कन्यायों का हिन्दू रीती-रिवाज द्वारा विवाह कराया गया। इस विवाह समारोह को देखने एवं इसमें शामिल होने के लिए दूर -दूर से काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। वही इस समारोह में महिलाओं ने भी काफी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
हिन्दू एकता मंच द्वारा इस सामूहिक विवाह के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी पंडाल और लोगो के बैठने के लिए उचित वयस्था किया गया था। इस विवाह समारोह में हिन्दू युवा एकता के सदस्यों ने खूब बढ़ कर चढ़ कर हिस्सा लिया। आपको बता दे पूर्व ढाका विधायक पवन जयसवाल ने सभी वर-वधू जोड़े को हौंसला अफजाई हेतू 5-5 हज़ार रूपया की राशि के साथ सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
ब्रावो फाउंडेशन के सीएमडी राकेश पांडेय के तरफ से भी इस विवाह समारोह में 35,000 की सहायता राशि हिन्दू युवा एकता कमेटी को दी गई । आपको बता दे किन्हीं कारणवश श्री पांडेय इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में ब्रावो फाउंडेशन के राहुल अर पांडेय एवं अन्य सदस्य इस समारोह में शामिल हुए।
वही इस सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर हिन्दू युवा एकता मंच के अध्यक्ष अरुण सोनी, उपाध्यक्ष साजन साहू, संस्थापक दिलीप सर्राफ एवं कोषाध्यक्ष पवन यादव इत्यादि मौजूद थे। इस खबर की जानकारी स्थानीय निवासी रोहित राज सिन्हा ने दी ।