पटना. नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग से आ रही है एक बड़ी खबर। बता दे, बिहार सरकार ने हड़ताल खत्म होने के बाद लौटे शिक्षकों को अविलंब वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जिन शिक्षकों ने हड़ताल खत्म होने के बाद योगदान कर दिया है, उन्हें फरवरी की कार्यावधि का भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराया जाए, जबकि हड़ताल की अवधि के लिए वेतन भुगतान के संबंध में अलग से आदेश शीघ्र जारी किया जाएगा।
5 मई के प्रभाव से देय होगा वेतन
बिहार सरकार के अपर सचिव ने सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि 5 मई के प्रभाव से शिक्षकों को वेतन आदि देय होगा। यह व्यवस्था हड़ताल में जाने की तिथि तक नियमित रूप से कार्यरत शिक्षकों के संदर्भ में ही प्रभावी होगा। उन्होंने सभी पुस्तकालयाध्यक्षों को भी वेतन भुगतान सुनिश्चित करने को कहा है। गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर 17 फरवरी से हड़ताल पर चले गए थेा इसके बाद माध्यमिक शिक्षक भी समर्थन में हड़ताल पर चले गए। 4 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद लगभग 78 दिनों के बाद हड़ताल खत्म हुई।