Gallantry Awards 2020. हर साल की तरह इस साल भी 74वां स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले गैलेंटरी अवॉर्ड (Gallantry Awards 2020) की घोषणा गृह मंत्रालय के द्वारा कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 79 सैनिकों को ये अवॉर्ड दिया जाएगा। इनमें तीन सैनिकों को शौर्य चक्र, पांच सैनिकों को बार टू सेना मेडल और 60 सैनिकों को सेना मेडल (गैलेंटरी) जबकि 19 को मेंशन-इन-डिस्पैच मिलेंगे।
बता दे, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को अपने शौर्य से उनके मंसूबे और ऑपरेशन को नाकाम करने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत, मेजर अनिल उर्स और हवलदार आलोक कुमार दुबे को शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया गया है।
इन्हें मिलेगा शौर्य चक्र (Shaurya Chakra)
ले.कर्नल किशन सिंह रावत : लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत जम्मू और कश्मीर में LOC (Line of Control) पर तैनात थे। उन्होंने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ कर रहे 4 आतंकियों को मार गिराया। उजबकि पाँचवे को घायल कर दिया। इस वीरता के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया जाएगा।
हवलदार आलोक कुमार दुबे :
बता दे, पिछले साल 22 जून को आतंकियों के जम्मू-कश्मीर के एक गांव के पास बगीचे में घुसपैठ करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हवलदार आलोक दुबे को वहां भेजा गया और उन्हें आतंकियों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान 5.40 शाम में हवलदार की किसी संदिग्ध पर नजर पड़ी। वहीं, 5.45 बजे हवलदार ने आतंकियों का एक ग्रुप देखा जो अंधेरे का फायदा उठाकर सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश कर रहा था। घने जंगल होने के कारण वहां साफ-साफ कुछ देखने मुमकिन नहीं था। अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। साहस दिखाते हुए हवलदार आलोक आतंकियों के करीब जा पहुंचे और एक को मार गिराया। बाद में उसकी पहचान ए कैटेगरी के आतंकी के रूप में की गई।
मेजर अनिल उर्स : मेजर अनिल कंपनी कमांडर के तौर पे लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC ) पर तैनात हैं। उन्हें खुफिया सूचना मिली कि कुछ आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC ) क्रास करने की कोशिश में हैं। उन्होंने उसी रूट पर घात लगाई। जैसे ही आतंकियों का गिरोह पास आया, उन्होंने फायरिंग कर तीन आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद वह उसी जगह पर मौजूद रहे, क्योंकि वहां और आतंकियों के होने की संभावना थी। करीब 15 मिनट इंतजार के बाद उन्होंने दो और आतंकियों को मार गिराया। मेजर अनिल को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
इन्हें मिलेगा बार टू सेना मेडल (गैलेंटरी)
इन्हें मिलेगा सेना मेडल (गैलेंटरी)
ये हैं मेंशन-इन-डिस्पैच ऑरेशन मेघदूत मेडल विजेता
ये हैं मेंशन-इन-डिस्पैच ऑरेशन रक्षक मेडल विजेता