मैड्रिड. स्पेन में एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात दे दी है, विशेषज्ञों के अनुसार कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस बुजुर्ग लोगों के लिए अधिक घातक है और इससे मरने वालों में सबसे ज्यादा उम्रदराज लोग ही हैं। लेकिन स्पेन की 106 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस को मात देकर वापिस अपने घर लौट चुकी हैं।
बुजुर्ग महिला का नाम स्पेन के अंग्रेजी अख़बार ओलिव प्रेस (The olive press) के मुताबिक एना डेल वैले (Ana del Valle) बताया जा रहा है। बता दे एना डेल वैले कोरोना से ठीक होने वाली दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र की बुजुर्ग हैं। स्पेन के रोंडा शहर की रहने वाली एना डेल वैले पिछले 8 साल से अल्कालो डेल वैले (अंडालुसिया, दक्षिणी स्पेन का क्षेत्र) के नर्सिंग होम में रह रही थी। उनके नर्सिंग होम के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। जिससे उनके साथ 60 और लोग भी संक्रमित हो गए थे।
106 वर्षीय एना डेल वैले ने अपने जीवन काल में दो महामारियों पर विजय पायी है। उन्होंने साल 1918 में आई भयानक महामारी स्पेनिश फ्लू को तो हराया था उस वक्त उनकी उम्र केवल 5 वर्ष थी, अब वह कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से लौट चुकी हैं।
ओलिव प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एना का मामला किसी करिश्मे से कम नहीं। एना की बहू पाकुई सांचेज ने अस्पताल का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि एना की उम्र ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरों ने बहुत संभलकर काम किया। एना अब ठीक हैं। वे वाकर की मदद से चलती हैं और खुद से खाना भी खाती हैं।
स्पेन में अब तक 22 हजार 902 लोगों की मौत से
संक्रमण के मामले अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा केस स्पेन में ही हैं। यहां अब तक 22 हजार 902 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब दो लाख 24 हजार लोग संक्रमित है।