inner_banner

सोनिया गाँधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, चिट्ठी में कोरोना से लड़ने के दिए 5 सुझाव

News24 Bite

April 7, 2020 12:18 pm

Coronavirus. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र लिखकर कोरोना (Coronavirus) से लड़ाई के लिए 5 सुझाव दिए है। साथ ही सोनिया गाँधी ने अपनी चिट्ठी में सांसदो के वेतन में 30 फासिद्धि का कटौती का समर्थन किया है, साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और नौकरशाहों के विदेशी दौरों को स्थगित करने का जिक्र किया है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों तमाम बड़े नेताओ, पूर्व प्रधानमंत्रीयों एवं सोनिया गाँधी से बात की थी, एवं उन सभी से सुझाव माँगा था, तो सोनिया गाँधी ने उसी जवाब में चिठ्ठी लिखी है एवं प्रधानमंत्री मोदी को 5 सुझाव दिए है –

सोनिया गाँधी का PM मोदी को पांच सुझाव

सोनिया गाँधी द्वारा पहला सुझाव दिया गया है, टीवी प्रिंट, ऑनलाइन सरकारी ऐड पर 2 साल तक रोक लगे एवं इन विज्ञापनों से बचे पैसे कोरोना लड़ाई में लगाया जाए।

दूसरा सुझाव 20 हजार करोड़ लागत वाला संसद प्रोजेक्ट स्थगित कर दिया जाए तथा ये 20 हजार करोड़ अस्पताल मेडिकल सुविधाओं में लगाया जाए

तीसरा सुझाव है सरकार के खर्चे के बजट में भी 30% की कटौती ह, लेकिन वेतन, पेंशन एवं सेन्ट्रल योजनाओं में कटौती ना हो

चौथा सुझाव पीएम, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर रोक लगे एवं विदेश यात्रा से बचे खर्चे का इस्तेमाल कोरोना लड़ाई में हो

पांचवां एवं अंतिम सुझाव PM Care Fund की सारी राशि PM NRF (प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष) में ट्रांसफर किया जाए

ad-s
ad-s