पटना. कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खौफ पूरे देश में लगातार बढ़ते जा रहा है, अभी तक बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 29 हो गई है। देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित है जिसके वजह से पूरा जान जीवन प्रभवित है। राज्य में जिस हिसाब से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है जोकि चिंता का विषय है, लेकिन इसे परे राजनीतिक पार्टिंयां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने पर लगी हुई है, सरकार के द्वारा केवल घोषणा हो रही, लेकिन जमीनी स्तर पर लोगो को कितना मिल रहा है सब को मालूम है।
वही आज सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए सोशल मीडिया पर कहा – “अब ललटेन का ज़माना चला गया, गाँव में भी घर घर बिजली पहुँच गयी है, दीया ,मोमबत्ती हिंदू ,ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं।मोबाइल तो सबके पास है, इसलिए PM ने लालटेन का ज़िक्र नहीं किया, समझे बबुआ ?”
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस तंज का राजद नेता तेजस्वी यादव के तरफ से क्या जवाब आता है।
वही सुशील मोदी के इस तंज भरे ट्वीट पर जहाँ कुछ लोगो ने उनके इस ट्वीट के समर्थन में लिखे वही बाकि लोगो ने तेजस्वी का खुलकर समर्थन किया, अंकित गुप्ता ने लिखा ” बिहारी बबुआ लोग लालटेन ही जलाना तेजस्वी भैया ने कहा है “
तो अतुल ने लिखा “बहुत छोटी सोच है आपकी इसमे भी राजनीति कर रहे है शर्म करो”