क्रिकेट. देश में कोरोना वायरस से स्थिति दिन पर दिन बदतर होते जा रही, देश में अबतक कोरोना संक्रमण के 1251 मामले सामने आए है। कोरोना ( Coronavirus, COVID-19 ) के खिलाफ जंग में जहाँ विदेशी खिलाड़ी हाथ खोल कर दान कर रहे है वही भारतीय खिलाडी इस मामले में काफी पीछे है। क्रिकेट में भगवान कहे जाने वाले एवं 1090 करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले सचिन तेंदुलकर ने केवल 50 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है।
भारतीय टीम के कप्तान एवं 688 करोड़ की संपत्ति वाले विराट कोहली सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए सलाह दे रहे हैं एवं पत्नी अनुष्का के साथ केवल डोनेट करने का प्लानिंग कर रहे है। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाज एवं बड़े दिलवाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए शनिवार को 51 लाख रुपए देने की घोषणा किया है।
सुरेश रैना ने ट्वीट के जरिए कहा – ‘यह समय कोरोना को हराने के लिए हम सभी को अपना योगदान देने का है, मैं 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश आपदा राहत कोष में देने की घोषणा करता हूं। कृप्या आप भी अपना कुछ योगदान दें, जय हिन्द।