सुशांत काे न्याय. बॉलीवुड के स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की खुदकुशी के बाद एक तरफ जहाँ बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर फिर से बहस शुरू हो गई है। दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बड़े फिल्म मेकर और कुछ एक्टर्स का भी विरोध शुरू जारी है।
लोगों ने सुशांत के मौत को लेकर बॉलीवुड के कुछ बड़े बैनर एवं डायरेक्टर्स (Directors) पर उंगलियां उठाने शुरु कर दिए है। वही जयश्री शर्मा श्रीकांत ( Jayshree Srikanth ) नाम की एक फेसबुक यूजर ने नेपोटिज्म (Nepotism) फैलाने वालों के बहिष्कार के लिए ऑनलाइन पिटीशन (Online petition) शुरू की है।
एक दिन के अंदर 16.85 लाख से ज्यादा लोगों के साइन
बता दे, जयश्री ने यह ऑनलाइन पिटीशन (Online petition) 16 जून को शाम 6:47 बजे Change.org वेबसाइट पर शुरू की। और इसे फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा, “प्लीज साइन और साझा करें (Please sign and share )। हम फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव ला सकते हैं। और बार-बार ऐसा कुछ होने से रोक सकते हैं।” जयश्री ने 10 लाख साइन का लक्ष्य लेकर यह पिटीशन शुरू की थी। 24 घंटे में इसे 16.85 लाख से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं।